22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारपीट व फायरिंग मामले में दंपती समेत चार पर प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तार

जख्मी विशाल कुमार के आवेदन पर दर्ज की गयी प्राथमिकी

आरा.

गड़हनी थाना क्षेत्र के पोसवां गांव में शनिवार की दोपहर हुई मारपीट व फायरिंग मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. मारपीट में जख्मी विशाल कुमार के आवेदन पर गड़हनी थाना क्षेत्र के पोसवां गांव निवासी राम सिहांसन सिंह, उनकी पत्नी आशा देवी, उनके दो पुत्र अमरेंद्र उर्फ गोलू एवं गौरव कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है.

दर्ज प्राथमिकी में विशाल कुमार द्वारा बताया गया है कि शनिवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे वह अपने पिता श्रीराम सिंह एवं मां इंदु देवी के साथ अपने घर के सामने लगे अमरूद के पेड़ को कटवा रहा था. तभी उसके चाचा राम सिहांसन सिंह, चाचा आशा देवी व चचेरे भाई अमरेंद्र उर्फ गोलू एवं गौरव कुमार अपने घर पर चढ़कर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगे. जब उनके द्वारा बोला गया कि इसी पेड़ की वजह से घर के अंदर से भूसा निकालने में दिक्कत होती है, तो आरोपित पक्ष के लोग नहीं माने और अपने छत से उनके घर पर ईंट-पत्थर चलाने लगे और सभी लोग अपने हाथ में लोहे का रॉड, भाला व लाठी-डंडा लेकर उनके घर में घुस गये और सभी लोगों को मारने लगे. तभी अमरेंद्र उर्फ गोलू अपने घर में गया और हथियार लेकर आया और जान से मारने की नीयत से उन लोगों पर फायरिंग कर दी, जिसमें फायरिंग के दौरान गोली उन्हें नही लगकर गांव के ही सोनू साव की पत्नी मुन्नी देवी को सीने में लग गयी और वह वहीं पर गिर गयी. अमरेंद्र उर्फ गोलू द्वारा उन पर दोबारा फायरिंग की गयी. जब गोली खत्म हो गया, तो वे लोग उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़े, तो उसके चाचा राम सिहांसन सिंह हाथ में लिए भाला से उसके सिर पर मार दिया, जिसमें वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया और गौरव कुमार अपने हाथ में लिए लोहे के रॉड से उसकी मां इंदु देवी एवं पिता श्रीराम सिंह पर जामलेवा हमला कर दिया. जिसे सभी लोग जख्मी हो गये. बता दें कि शनिवार की दोपहर अमरूद का पेड़ काटने के विवाद को लेकर राम सिहांसन सिंह के परिवार एवं श्रीराम सिंह के परिवार ले लोग आपस में भीड़ गये थे और राम सिंघासन सिंह अपने परिवार वालों के साथ मिलकर चारों लोगों की पिटाई कर दी गयी थी. इधर, गड़हनी थानाध्यक्ष कमलजीत ने बताया कि त्वरित कार्रवाई कर आरोपित राम सिघांसन सिंह की पत्नी आशा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं तीनों बाप-बेटो की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel