कोईलवर.
कोईलवर थाना क्षेत्र के झलकुनगर के समीप तेज रफ्तार बाइक पर सवार तीन युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. घटना मंगलवार की रात साढ़े आठ के करीब की है. सभी बबुरा की ओर जा रहे थे, तभी झलकुनगर के पास उनकी बाइक तेज गति में स्पीड ब्रेकर पर उछल गयी और वे सड़क पर गिर पड़े. घायलों में सभी जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के सुनकी सुहियां पंचायत के होली छपरा गांव के रहनेवाले हैं. तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर बबुरा की ओर मेला देखने जा रहे थे, तभी कोईलवर-बबुरा पथ पर झलकुनगर के समीप स्पीड ब्रेकर पर वे असंतुलित होकर सड़क पर गिर गये. इस घटना में तीनों बुरी तरीके से घायल हो गये. घटना के बाद आसपास से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना कोईलवर थाना को दी, जिसके बाद स्थानीय राहगीरों और पुलिस के सहयोग से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोईलवर में भर्ती कराया गया, जहां डॉ नुसरत यास्मीन ने प्राथमिक उपचार किया. जख्मियों की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के सुनकी सुहियां पंचायत के होली छपरा निवासी राजनारायण चौधरी के पुत्र जितेंद्र कुमार, वीरेंद्र चौधरी के पुत्र मंटू चौधरी और भुटाई चौधरी के पुत्र उमेश चौधरी के रूप में की गयी है. डॉ ने बताया कि तीनों को गम्भीर चोट आई है.सभी गम्भीर रूप से जख्मी हैं जिनमें जितेंद्र को सिर में गम्भीर चोटें आई हैं.सिर का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जिस वजह से उसकी हालत चिंताजनक हो गयी है.घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

