संदेश.
अजीमाबाद थाना क्षेत्र के किरकिरी के समीप सोन नदी में मंगलवार को उस वक्त मातम पसर गया, जब दाह संस्कार में शामिल एक युवक की सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान चांदी थाना क्षेत्र के रूपचकिया निवासी रिशु कुमार (15) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के कुरमीचक गांव के रिश्तेदार के एक बुजुर्ग महिला जो दादी लगती थी की मृत्यु के बाद परिजन एवं ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए सोन नदी किनारे पहुंचे थे. संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुछ युवक नदी में स्नान करने लगे. इसी दौरान रिशु कुमार गहरे पानी में चला गया, जिसके कारण डूब गया. साथ मौजूद लोगों ने शोर मचाया. दाह संस्कार में पहुंचे कुछ लोगों ने पानी में कूदकर बाहर निकालकर इलाज के लिए अरवल सदर अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने अजीमाबाद थाना लाया, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर भेज दिया गया है . घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है . गांव में शोक की लहर फैल गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

