22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेलगाम बस ने सवारियों से भरी कमांडर जीप में मारी टक्कर, एक की मौत

परिजनों में मची चीख-पुकार, पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम

आरा.

आरा-अरवल मार्ग पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की सुबह बेकाबू बस ने सवारियों से भरी कमांडर जीप में टक्कर मार दी. हादसे में कमांडर जीप पर पीछे बैठी एक महिला की मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा.

जानकारी के अनुसार मृतका पश्चिम बंगाल के 284 महाराज नंद कुमार रोड आलम बाजार परगनाथ निवासी राजेश कुमार राय की 26 वर्षीया पत्नी पूजा कुमारी है. वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के कवल छपरा थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में रहती थी. बताया जाता है कि पूजा कुमारी कुछ दिन पूर्व सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव अपने मायके आयी हुई थी. मंगलवार की सुबह वह अपनी मां के साथ कमांडर जीप पर सवार होकर आरा स्टेशन आ रही थी. वहां से वह आरा स्टेशन से पटना जानेवाली थी. इसी बीच पियनिया पेट्रोल पंप के समीप पीछे से आ रही बेकाबू बस ने कमांडर जीप में टक्कर मार दी, जिससे जीप पर पीछे बैठी पूजा कुमारी गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम अस्पताल में कराया गया. मृतका को 11 माह का पुत्र गुड्डू है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया. उसके परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel