आरा.
आरा-पटना फोरलेन पर शहर के टाउन थाना क्षेत्र के धनपुरा पेट्रोल पंप के समीप हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्त जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से एक को चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमरांव गांव निवासी 20 वर्षीय गोलू कुमार एवं गीधा थाना क्षेत्र के गीधा गांव निवासी रामविजय का 20 वर्षीय पुत्र राजकुमार शामिल है. बताया जाता है कि दोनों बाइक द्वारा किसी कार्य के लिए आरा की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान अज्ञात वाहन में उनके बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी गोलू कुमार को चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

