आरा.
स्थानीय आरा जंक्शन के फूट ओवरब्रिज पर चलते- चलते एक युवती गिर गयी. गिरने के बाद वह बेहोश हो गयी. इतने ही देर में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आरपीएफ द्वारा ऑपरेशन सेवा के तहत उक्त लड़की को त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

