आरा
. शहर के नवादा थाना क्षेत्र के श्री टोला मुहल्ले में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों से बुजुर्ग महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में एक पक्ष के नवादा थाना क्षेत्र के श्री टोला मुहल्ला निवासी ख्याली पासवान की 56 वर्षीया पत्नी अनीता देवी एवं दूसरे पक्ष से उसी मुहल्ले के निवासी पिता-पुत्र शामिल हैं. इधर, अनीता देवी ने बताया कि उनके पट्टीदार से ही आपसी विवाद चला आ रहा है. शुक्रवार की सुबह उक्त पट्टीदार द्वारा गाली-गलौज की जा रही थी. जब उन्होंने उन्हें गाली देने से मना किया तो उनके बीच कहासुनी हुई. इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये और मारपीट की, जिसमें तीनों जख्मी हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

