आरा.
नवादा थाना पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पंचमुखी मंदिर के समीप से बुधवार को की. गिरफ्तार तस्कर कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडींहा गांव वार्ड नंबर-7 निवासी उमाशंकर विश्वकर्मा का पुत्र अमन कुमार है.बताया जाता है कि नवादा थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की एक व्यक्ति पीठ पर काला बैग में अंग्रेजी शराब भरकर बंधन टोला की तरफ जा रहा है. सूचना के सत्यापन उपरांत पुलिस स्टेशन रोड पंचमुखी मंदिर के पास पहुंची, तभी पुलिस को देख उक्त तस्कर भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने खदेड़ उसे दबोच लिया. तलाशी के दौरान उसके बैग से तीन तीन लीटर 720 एमएल अंग्रेजी शराब बरामद की. इसके पश्चात पुलिस ने नवादा थाना में उसके खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

