तरारी
. तरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़कागांव बाजार स्थित एक गहना एवं बर्तन की दुकान में आग लगने से करीब चार लाख का सामान जलकर राख हो गया. घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार राजेश सोनी ने बताया कि बिजली कंपनी और स्थानीय प्रशासन को लिखित रूप से अवगत कराया दिया गया है. पीड़ित दुकानदार राजेश सोनी बताया कि मंगलवार को दिन में उनकी दुकान में बिजली का नया मीटर लगाया गया था. उसी दिन रात में 11 बजे दुकान के अंदर बिजली तार में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे आग लग गयी. आग की चपेट में आकर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा, पीतल, स्टील, तांबे के बर्तन सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गयी. दुकान में धुंआ निकलते देखकर आसपास के लोग शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद तत्काल बिजली कनेक्शन काटा गया. अंचलाधिकारी से पीड़ित दुकानदार को मुआवजा देने की मांग की गयी. अंचलाधिकारी सुनीत कुमार यादव ने बताया कि स्पष्ट कहा कि इस प्रकार की घटना में दुकानदारों को क्षतिपूर्ति मुआवजा देने का प्रावधान नहीं है. इसके लिए बीमा कराया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

