आरा.
आरा-सलेमपुर मार्ग पर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहां एवं महुली गांव के बीच रविवार की सुबह अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्री को ठोकर मार दी. हादसे में पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जबकि बाइक पर पीछे बैठी उनकी पुत्री बाल-बाल बच गयी.जख्मी व्यक्ति को डायल 112 नंबर पुलिस वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़का डुमरा गांव निवासी बालवचन यादव का 30 वर्षीय पुत्र अक्षय लाल यादव है. इधर, जख्मी युवक के परिजन ने बताया कि रविवार की सुबह अपनी पुत्री के साथ बाइक से गांव से अपने ससुराल बिहिया थाना क्षेत्र के करजा गांव जा रहे थे. उसी दौरान धोबहां एवं महुली गांव के बीच आरा मिल के समीप पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में युवक का दाहिना पैर बुरी तरह लहूलुहान हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

