आरा.
शाहपुर थाना क्षेत्र के सरना गांव स्थित पंचायत भवन के समीप बुधवार की दोपहर बिजली के करेंट की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी. इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के कुंडेश्वर गांव निवासी भिखारी तुरहा का 30 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार तुरहा है. वह करनामेपुर गांव स्थित साउथ ग्रिड बिजली मिस्त्री के रूप में कार्यरत था. इधर, मृतक के छोटे भाई राकेश तुरहा ने बताया कि बुधवार की दोपहर वह सारण गांव स्थित पंचायत भवन के समीप ट्रांसफाॅर्मर पर चढ़कर बिजली का काम कर रहा था, तभी साउथ ग्रिड से रिटर्न बिजली आ गयी, जिससे वह करेंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व एक बहन में बड़ा था. उसका परिवार में मां सोना देवी, पत्नी सविता देवी, एक पुत्र सन्नी कुमार एवं गोद ली हुई एक पुत्री नंदनी कुमारी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. घटना के बाद मृतक की मां सोना देवी, पत्नी सविता एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

