आरा.
अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के डेहरी टोला गांव में बुधवार की सुबह आग की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह झुलस गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार उक्त महिला अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के डिहरी टोला गांव निवासी रघुनंदन चौधरी की 25 वर्षीया पत्नी सोनामती देवी है.इधर, झुलसी महिला के परिजन ने बताया कि बुधवार की सुबह घर के आंगन में बोरसी पर अलाव सेक रही थी. उसी दौरान उसकी साड़ी आग की चपेट में आ गयी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी. जब वह चिखने-चिल्लाने लगी, तो परिजन वहां आये और आग को बुझाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

