आरा.
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मारपीट के दौरान महिला समेत दो लोग जख्मी हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. पहली घटना बिहिया थाना क्षेत्र के कटैया गांव की है, जहां बुधवार की सुबह लघुशंका करने को लेकर एक बुजुर्ग की पिटाई कर दी गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए बिहिया पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी बुजुर्ग बिहिया थाना क्षेत्र के कटैयां गांव निवासी रामदेव सिंह के 60 वर्षीय पुत्र विनोद सिंह है. इधर, विनोद सिंह ने बताया बुधवार की सुबह गांव में स्थित मुसहर टोली से गुजर रहे थे. इसी क्रम में जब लघुशंका कर रहे थे, तभी वहां मौजूद लोग आये और कहने लगे कि यहां लघुशंका क्यों कर रहे हो? इसी बात को लेकर उनके बीच कहांसुनी हो गयी. इसके बाद उक्त लोगों द्वारा उसकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी गयी. मारपीट के दौरान जख्मी बुजुर्ग का दाहिना पैर फ्रैक्चर कर गया है. दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव की है, जहां बुधवार की सुबह मामूली विवाद में एक महिला की पिटाई कर दी गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी काशीनाथ पंडित की 40 वर्षीया पत्नी शारदा देवी है. इधर, शारदा देवी ने बताया कि पड़ोसी से ही किसी बात को लेकर मामूली झगड़ा हुआ था. इस दौरान पड़ोसी के एक लड़के द्वारा डंडे से उनके सिर पर मार दिया गया, जिससे उनका सिर फट गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

