चरपोखरी.
थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर सियाडीह गांव के समीप मंगलवार की शाम दो बाइकों में हुई टक्कर में एक युवक और दो किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में सियाडीह गांव निवासी विनय यादव का 20 वर्षीय पुत्र जीतू कुमार, ओम प्रकाश यादव का 17 वर्षीय पुत्र जस्टिस कुमार और संजय सिंह का 15 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार अलग-अलग दो बाइकों से चरपोखरी बाजार जा रहे थे, तभी अचानक बाइक अनियंत्रित हो एक-दूसरे से टकरा गयीं, जिससे तीनों बुरी तरह से जख्मी हो गये. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए सीएचसी चरपोखरी में भर्ती कराया गया, जहां डॉ कमलेश कुमार द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर अस्पताल में एंबुलेंस के अभाव के कारण सियाडीह पंचायत के मुखिया लाल मुक्ति पासवान द्वारा एक जख्मी को अपने निजी वाहन से आरा सदर अस्पताल ले जाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

