आरा.
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आग की चपेट में आने से मां-बेटे समेत तीन लोग बुरी तरह झुलस गये. जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. पहली घटना जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेहरा गांव की है, जहां मंगलवार की सुबह बोरसी पर अलाव सेंकने के दौरान एक बुजुर्ग महिला झुलस गयी.वहीं बचाने के क्रम में उनका पुत्र भी झुलस गया. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार झुलसे लोगों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेहरा गांव निवासी विश्वनाथ सिंह की 85 वर्षीया पत्नी कमला देवी एवं 55 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं. इधर, धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह उनकी मां कमला देवी अपने कमरे में बोरसी पर अलाव सेव रही थीं, तभी उनकी साड़ी आग की चपेट में आ गयी. आग बुझाने के दौरान उनके दोनों हाथ व पैर झुलस गये. जबकि दूसरी घटना आयर थाना क्षेत्र के बलिगांव की है, जहां मंगलवार की सुबह लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान एक महिला बुरी तरह झुलस गयी. उक्त महिला आयर थाना क्षेत्र के बलिगांव निवासी छोटन सिंह की 20 वर्षीया पत्नी शांति देवी है. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह वह आंगन में लकड़ी के चूल्हे पर खाना बना रही थी, तभी उसकी साड़ी आग की लपटों की चपेट में आ गयी. देखते ही देखते वह सिर से पांव तक बुरी तरह झुलस गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

