11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह दिनों से लापता 10 वर्षीय किशोर का शव कुएं से बरामद, विरोध में सड़क जाम

घटना के विरोध में लोगों ने आरा-एकौना मुख्य सड़क को आठ घंटे तक रखा जामबड़का लौहर-छपरा गांव में मंगधोवनी कुएं से मिला शव

बड़हरा

. स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़का लौहर गांव निवासी रजनीकांत पांडेय के 10 वर्षीय पुत्र आदित्य पांडेय जो 22 दिसंबर से लापता थे, उसका शव रविवार की सुबह लगभग 8:30 बजे बड़का लौहर-छपरा पर गांव के बीच मंगधोवनी कुएं से 7वें दिन बरामद हुआ.

शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही लोग उग्र होकर सड़क पर उतर गये. आरा-एकौना मुख्य सड़क को फरना काली मंदिर, बड़का लौहर सर्वेश्वर पांडेय द्वार, फरना सूर्य मंदिर और बखोरापुर रोड को आठ घंटा तक जाम रखा. उग्र ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर बड़हरा विधायक और बड़हरा थाना के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. शाम पांच बजे तक जाम लगा रहा. एसपी मिस्टर राज के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. कड़ाके की ठंड में जाम कर रहे लोगों ने पूरी तरह मार्ग को अवरुद्ध कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. बाद में डीएसपी आरा 2 रंजीत कुमार सिंह, प्रशिक्षु आइएस सह सहायक समाहर्ता, बीडीओ मोहित भारद्वाज, अंचलाधिकारी अंशू प्रसुन्न, बड़हरा थानाध्यक्ष रविकांत, राजद नेता राम बाबू सिंह, जदयू नेता विश्वनाथ सिंह समेत अन्य पहुंचे. अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन जाम कर रहे लोग हत्यारे की गिरफ्तारी करने, मुआवजे व नौकरी की मांग पर अड़े हुए थे. वहीं प्रशासन द्वारा एसएफएल टीम को घटना स्थल पर बुलाकर जांच शुरू कर दी गयी.

लौहर गांव में यज्ञ देखने गया था आदित्य, वहीं से हुआ था लापताबताया जा रहा कि बड़का लौहर गांव में श्री हरिनारायणाचार्य जी महाराज के सानिध्य में श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ हो रहा था. आदित्य पांडेय 22 दिसंबर को यज्ञ घूमने गया था. यज्ञ स्थल से ही वह लापता हो गया था. बच्चों ने शव को पहली बार देखारविवार सुबह कुछ छोटे-छोटे बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. खेल के दौरान गेंद मंगधोवनी कुएं के समीप चला गया. बॉल की खोजने के दौरान कुएं से सड़ांध जैसा गंध आ रहा था. सब बच्चे कुएं में भीतर झांकने लगे, तो एक शव उपलाते हुए देखा गया. शव को देखते ही बच्चे शोर मचाते गांव की ओर भागे. उसके बाद ग्रामीण जुटे और शव को बाहर निकाले. शव आदित्य पांडेय का था.आदित्य 22 दिसंबर से था लापताबड़का लौहर निवासी रजनीकांत पांडेय का पुत्र आदित्य पांडेय भकुरा में एक प्राइवेट स्कूल में दूसरे वर्ग का छात्र था. पिता आरा शहर के वी टू में सेल्स मैन का काम करते हैं. 22 दिसंबर को आदित्य यज्ञ देखने गया था. परिजन उस वक्त से लगातार खोजबीन करते रहे. बड़हरा थाने में लिखित सूचना दी थी. स्थानीय विधायक के पास भी मदद के लिए गये थे. यहां तक कि ऑटो द्वारा क्षेत्र के गांवों में लापता आदित्य की खोज के लिए प्रचार-प्रसार किया गया था, लेकिन रविवार को उसका शव बरामद हुआ. शव मिलते ही मां ट्विंकल देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel