आरा
. बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर पीरो थाना क्षेत्र के देचना बाल मोड़ के समीप सोमवार की सुबह ट्रक व पिकअप की टक्कर हो गयी. हादसे में पिकअप पर सवार बैंडकर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उधर, घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा तथा लोगों द्वारा ट्रक चालक को दबोच लिया गया. इसके बाद लोगों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर देचना बाल मोड़ के समीप शव के साथ रोड जाम कर दिया गया. इस दौरान करीब पौने दो घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप रहा. सूचना पाकर पीरो थानाध्यक्ष दीपक कुमार साह घटनास्थल पहुंचे और लोगों को समझा-बूझाकर जाम को हटवाया. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार मृतक अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के छैछुडीह गांव निवासी स्व.अगनु राय के 60 वर्षीय पुत्र विश्वनाथ राम है. वह बैंड पार्टी में बाजा बजाने का काम करते थे. इधर, मृतक के भतीजे उपेंद्र पासवान ने बताया कि वह बैंड पार्टी में काम करते थे.रविवार की शाम वह धनगाई थाना क्षेत्र के दलीपपुर गांव में आयोजित शादी समारोह में अपने बैंड पार्टी के साथ गए थे. सोमवार की सुबह जब पिकअप द्वारा वापस घर लौट रहे थे. उसी दौरान देचना बाल मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गयी, जिसमे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई में छोटे थे, उनके बड़े भाई की पूर्व में ही मौत हो चुकी है. उनके परिवार में पत्नी रेशमा देवी, दो पुत्री उषा देवी, शुकुला देवी, दो पुत्र भिखर पासवान एवं हृदया पासवान है.घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी पत्नी रेशमा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

