आरा.
खवासपुर थाना क्षेत्र के हजारी के टोला में बुधवार की दोपहर जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों से बाप-बेटा समेत चार लोग जख्मी हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में एक पक्ष के खवासपुर थाना क्षेत्र के हजारी के टोला निवासी स्व.शिव कुमार यादव के पुत्र 60 वर्षीय पुत्र एतवारु यादव, 51 वर्षीय पुत्र श्याम लाल यादव व दूसरे पक्ष के उसी गांव के निवासी 70 वर्षीय जगनारायण यादव एवं 45 वर्षीय उनका पुत्र प्रभुनाथ यादव शामिल है. बताया जाता है कि दोनों पट्टीदार हैं और एक बिगहा जमीन का बंटवारा भी हो चुका है, लेकिन दो कट्टे जमीन का बंटवारा नहीं हुआ है, जिसको लेकर उनके बीच विवाद चल रहा है. मंगलवार की दोपहर उसी जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई. इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये और जमकर मारपीट की, जिससे सभी जख्मी हो गये.बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

