आरा.
नवादा थाना पुलिस ने देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के बहिरो लख ओवरब्रिज के पास से सोमवार को की. तलाश के दौरान पुलिस ने उसके पास से 10 लीटर देसी शराब बरामद की. गिरफ्तार तस्कर टाउन थाना क्षेत्र के दूध कटोरा काजी टोला निवासी रकटु पासवान का पुत्र सरोज पासवान है.बताया जाता है कि नवादा थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बहिरो लख ओवरब्रिज के पास देसी शराब की खरीद-बिक्री होने वाली है. सूचना के सत्यापन उपरांत नवादा थाना पुलिस वहां पहुंची, तभी आरोपित पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने उसे दबोच लिया. उसके पास से दस लीटर देसी शराब बरामद की. इसके पश्चात नवादा थाना में पुलिस ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

