आरा.
नवादा थाना पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के रस्सी बागान से रविवार को की. तलाशी के दौरान उसके पास से 180 एमएल का छह पैकेट टेट्रा फ्रूटी बरामद की.जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तस्कर नवादा थाना क्षेत्र के रस्सी बगान मुहल्ला निवासी कृष्ण प्रसाद का पुत्र अभिषेक कुमार है. बताया जाता है कि नवादा थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी की रस्सी बागान में अंग्रेजी शराब की खरीद बिक्री की जा रही है. सूचना के सत्यापन उपरांत नवादा थाना पुलिस वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर ली. इसके पश्चात पुलिस ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

