पीरो.
बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर सोमवार की शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी युवक सुशील कुमार और सूर्य कुमार सहेजनी टोला के निवासी बताये जाते हैं.घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों की मदद से दोनों घायल युवकों को पीरो अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

