बिहिया.
बिहिया थाने के पुलिस ने रविवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में देसी शराब लदी कार को जब्त कर लिया. हालांकि इस दौरान कार पर सवार तस्कर मौके से भाग निकलने में सफल हो गये. जानकारी के अनुसार बिहिया पुलिस आरा-बक्सर फोरलेन पर अमराई नवादा के समीप वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी.इसी दौरान बक्सर से आरा की तरफ जा रही ऑल्टो कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार पर सवार लोग कार समेत वहां से अमराई नवादा गांव की तरफ भाग निकले, जिससे पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू किया. बताया जाता है कि कार सवार रामलगन लाल के टोला की तरफ भागने लगे, परंतु आगे का रास्ता बंद होने के कारण वे कार को छोड़कर पैदल ही वहां से भाग खड़े हुए. पुलिस द्वारा कार की तलाशी लिये जाने पर उससे 360 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी, जिसे पुलिस ने कार समेत जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष सुंदरेश्वर कुमार ने बताया कि शराब बरामदगी मामले में कार के चालक व मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

