कोईलवर.
थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया में बैंक से घर लौट रही मां-बेटी पर स्थानीय युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में मां के रीढ़ में धारदार हथियार से गहरा जख्म हो गया. जबकि बेटी बाल-बाल बच गयी. जख्मी महिला की पहचान कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया निवासी सकल महतो की 35 वर्षीया विवाहित पुत्री लीलावती देवी उर्फ सोनम पटेल के रूप में की गयी. सोनम पटेल जदयू की नेत्री हैं और प्रखंड महिला मोर्चा की अध्यक्ष है. इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी सोनम को आनन-फानन में कोईलवर सीएचसी पहुंचाया जहां, चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया. हालांकि गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे आरा रेफर कर दिया गया, जहां से परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए पटना लेकर चले गये. इधर घटना के संबंध में जख्मी पीड़िता और जदयू नेत्री सोनम पटेल ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ बैंक से कुल्हड़िया स्थित अपने घर लौट रही थी. इसी क्रम में जब वह घर के नजदीक पहुंची तो उसके घर के पास का ही रहने वाला युवक पीछे से उसपर हमला कर दिया और उसे तलवार घोंप दिया. तलवार का चोट लगते ही वह वहीं गिर कर छटपटाने लगी. जबकि मारने वाला युवक फरार हो गया. जख्मी जदयू नेत्री ने बताया कि हमला करने वाला युवक मेरे ही पड़ोस का स्व चंदू सिंह का बेटा राजकुमार उर्फ राजू सिंह है. उससे पूर्व से विवाद चला आ रहा था, जिसमें उसने जान से मारने की बात कही थी. इधर दूसरी ओर घटना की सूचना पर कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र और एसडीपीओ सदर-2 रंजीत कुमार सिंह दलबल के साथ कोईलवर सीएचसी पहुंचे और पीड़िता से उसका हाल जाना और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली. इस बाबत सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी खतरे से बाहर हैं. प्रथम दृष्टया मामला पूर्व के विवाद को लेकर हुई घटना के रूप में सामने आ रहा है. पीड़िता का बयान लिया गया है. आरोपित की धर पकड़ के लिए कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

