आरा.
गड़हनी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव स्थित बधार में रविवार की शाम शौच करने गये अधेड़ की नदी में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक गड़हनी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी स्व. मनोहर राम के 55 वर्षीय पुत्र छोटन राम है. वह किसान थे. इधर, मृतक के भतीजे राजेश कुमार राम ने बताया कि रविवार की दोपहर वह खेत में धान काटने के लिए में गये थे, जहां से वह शौच करने के लिए नदी के किनारे गये थे. इसी दौरान वह नदी में गिरकर डूब गये. वहां बकरी चरा रहीं लड़कियों द्वारा इसकी सूचना उनके परिजन को दी गयी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग उनके शव को पानी से बाहर निकल गया. इसके पश्चात परिजन इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी सुमित्रा देवी, चार पुत्र राहुल, अमर, श्रवण एवं अंकित है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी पत्नी सुमित्रा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

