सहार.
सहार थाना क्षेत्र के इनुरूखी गांव में आपसी जमीन विवाद में हुई मारपीट में पिता-पुत्र समेत तीन व्यक्ति जख्मी हो गये. सूत्रों के अनुसार जमीन विवाद में मारपीट में रिशलाला सिंह के पुत्र ज्वाला सिंह और ज्वाला सिंह के पुत्र और नतनी जख्मी हो गयी.भाई-भाई के जमीन विवाद में हुई मारपीट मामले जहां जख्मी ज्वाला सिंह के बयान पर भाई सुनील कुमार और पतोहू सहित तीन के विरुद्ध सहार थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि इनुरूखी गांव में आपसी जमीन विवाद के मामले में मारपीट में तीन व्यक्ति जख्मी हो गये थे, जहां जख्मी के बयान पर तीन नामजद लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है और मारपीट के मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

