आरा.
आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के झलकूनगर के समीप शनिवार की देर रात शादी समारोह से घर लौट रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहा पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. कोईलवर थाना पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के मीरगंज बभनगांवा गांव निवासी स्व. राम प्यारे राय के 76 वर्षीय पुत्र दिनेश राय है. वह किसान थे. जबकि जख्मी 22 वर्षीय पुत्र रोशन राय उर्फ भोला राय है. इधर, मृतक के पोते मनीष कुमार ने बताया कि उसके दादा दिनेश राय अपने बेटे रोशन राय उर्फ भोला राय के साथ शनिवार की शाम बाइक द्वारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गये थे. देर रात जब वे दोनों बाइक द्वारा वापस अपने गांव लौट रहे थे. उसी दौरान आरा-छपरा फोरलेन पर झलकूनगर के समीप अज्ञात वाहन ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसके दादा दिनेश राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहे उनके बेटा रोशन राय उर्फ भोला राय गंभीर रूप से जख्मी हो गये. कोईलवर थाना पुलिस द्वारा उन्हें इलाज के लिए कोईलवर से सदर अस्पताल लाया गया और इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. टाउन थाना पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. बताया जाता है कि मृतक अपने पांच भाइयों में तीसरे स्थान पर थे.उनके परिवार में पत्नी बरदी देवी व दो पुत्र सिबोध राय एवं रोशन राय उर्फ भोला राय है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उनकी पत्नी बरदी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

