आरा.
अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रविवार की दोपहर हुए सड़क हादसों में बुजुर्ग समेत दो लोग जख्मी हो गये. जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. पहली घटना बिहिया थाना क्षेत्र के कटेयां हाइ स्कूल के समीप की है, जहां रविवार की दोपहर पिकअप वैन ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को ठोकर मार दी. जानकारी के अनुसार जख्मी बिहिया थाना क्षेत्र के समरदह गांव निवासी स्व. यमुना साह के 65 वर्षीय पुत्र दीनानाथ साह हैं. इधर, दीनानाथ साह ने बताया कि रविवार की दोपहर वह छेना बचने के लिए बिहिया बाजार आये थे. वापस लौटने के दौरान ऑटो से जैसे ही कटेयां हाइ स्कूल के समीप उतरकर सड़क पार कर रहे थे. उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन ने उन्हें ठोकर मार दी. जबकि दूसरी घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र के के काउप गांव की है, जहां रविवार की दोपहर बाइक सवार ने शौच करने जा रहे बच्चे को ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया. जख्मी बच्चा चरपोखरी थाना क्षेत्र के काउप गांव निवासी हरेंद्र कुमार का आठ वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार है. बताया जाता है कि रविवार की दोपहर वह अपने घर से शौच करने के लिए बधार जा रहा था. उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने से ठोकर मार दी. हादसे में जख्मी बालक का बायां पैर बुरी तरह लहूलुहान हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

