कोईलवर.
चांदी थाना क्षेत्र के नरवीरपुर गांव में मवेशी जाने का रास्ता नहीं देने पर बदमाशों ने पोकलेन मशीन चालक को पिटाई कर दी, जिससे पोकलेन चालक घायल हो गया. घायल चालक मिठू कुमार चांदी थाना क्षेत्र के नरवीरपुर निवासी उपाध्याय राय का पुत्र है. घायल चालक ने बताया कि सड़क से पोकलेन लेकर जा रहे थे. इस बीच मवेशी पालक ने खेत से पोकलेन मशीन ले जाने को कहा. वाद विवाद के बाद मवेशी पालकों ने लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सीएचसी कोईलवर लाया गया. जख्मी चालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

