आरा.
चरपोखरी थाना क्षेत्र के कथराई गांव में बुधवार की दोपहर छत से गिरकर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. इलाज के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उन्होंने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतका चरपोखरी थाना क्षेत्र के कथराई गांव निवासी स्व.श्यामलानंद सहाय की 70 वर्षीया पत्नी निर्मला कुंअर हैं. इधर मृतका के भतीजे ने बताया कि बुधवार की दोपहर छत पर तीन महिलाएं बैठी थीं. इसके बाद जब सभी घर जाने लगीं, तभी वह छत से नीचे झांक कर देख रही थीं की कमरे का दरवाजा खुला है या नहीं. उसी दौरान वह असंतुलित होकर छत से नीचे गिर पड़ीं और गंभीर रूप से घायल हो गयीं. इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके पश्चात परिजन अपनी स्वेच्छा से उनके शव को वापस गांव ले गये. बताया जाता है कि मृतका को एक पुत्र उमेश श्रीवास्तव एवं एक पुत्री बेबी देवी हैं. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

