उदवंंतनगर.
थाना क्षेत्र के उदवंतनगर कोइरी टोला स्थित कुएं में गिरने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही गांव में अफरातफरी मच गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार के दिन में उदवंतनगर गांव निवासी लाल बाबू पनेरी (49) की मौत कुएं में गिरने से हो गयी. घटनास्थल स्थल के समीप खेल रहे नन्हे बच्चे जब तक आवाज देकर लोगों को बुलाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी.ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से निकाला गया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों पर दुःख का पहाड़ टूट गया तथा गांव में मातमी माहौल पसर गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

