आरा.
जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार सनदिया पुल का निर्माण कार्य जो पिछले वर्ष से लंबित था. उसे बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है. इस पुल के चालू हो जाने से आरा-सलेमपुर रोड पर लगने वाले जाम से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही स्थानीय निवासियों के आवागमन में अब पहले से कहीं अधिक सुविधा और गति आयेगी. बता दें कि यह पुल कई वर्षों से निर्मााधीन था, जिससे आरा-सलेमपुर मार्ग में आने वाले करीब तीन दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. बरसात के मौसम में इस मार्ग से आवागमन में सबसे ज्यादा परेशानी होती थी. ज्यादा बारिश हो जाने पर इस मार्ग पर आवागमन तक बाधित हो जाता था, लेकिन अब इस पुल के बन जाने से लोग काफी राहत महसूस करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है