आरा/बड़हरा. भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्म जयंती से 02 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवारा मनाया जायेगा. सेवा पखवारा को सफल बनाने के लिए लगातार जिला कार्यशाला एवं 11, 12, 13 सितंबर को जिले के सभी चालीस मंडलों में कार्यशाला संपन्न हुआ. शनिवार को सरैया और सिन्हा मंडल का कार्यशाला सरैया में किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता सिन्हा मंडल संयोजक संजीव कुमार सिंह एवं संचालन सरैया मंडल संयोजक प्रशांत सिंह ने किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बड़हरा विधायक ने कार्यशाला में उपस्थित मंडल पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष,वरिष्ठ कार्यकर्ता, पंचायत अध्यक्षों आदि को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव का समय नजदीक आ गया है. केंद्र में नरेंद्र मोदी एवं बिहार में नीतीश कुमार की एनडीए सरकार की बहुत सारी उपलब्धियां है. नीतीश कुमार ने लड़कियों के लिए साइकिल योजना सबसे पहले शुरू किया था, जिससे लड़कियों का स्कूल जाना और शिक्षा में क्रांति आया. आज महिलाओं को सबसे अधिक लाभ नीतीश कुमार के ही सरकार में मिला है. 125 यूनिट बिजली मुफ्त और वृद्धजनों, विधवा और दिव्यांगों के लिए पेंशन में बढोत्तरी हुआ है. आज जीविका बहनों के चेहरे पर मुस्कान, संतुष्टि साफ दिखाई देता है. बिहार की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है. केंद्र सरकार द्वारा सैकड़ो योजनाएं गरीब, महिला, किसान और युवाओं के लिए धरातल पर चल रही है. जिससे सभी लाभान्वित हो रहे हैं. हम सभी को घर घर जा कर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताना चाहिए. वहीं बड़हरा विधानसभा प्रभारी ने कहा कि 17 सितंबर को आधुनिक भारत का विश्वकर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्म दिवस पर सभी बूथों में मनाया जायेगा. सेवा पखवारे कार्यक्रम के तहत स्वच्छता, वृक्षारोपण, रक्त दान सहित बहुत से सेवा कार्य करना है. 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती भी सभी बूथों पर मनाया जायेगा. 18 सितंबर से 25 सितंबर तक घर-घर संपर्क अभियान चलेगा जिसके तहत सभी बूथों पर वहां के कार्यकर्ता और नेता जन संपर्क कय केंद्र ओर बिहार सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे. गुजरात के नर्मदा जिला की विधायक डाॅ दर्शना देशमुख ने महिलाओं के समूह से अलग संपर्क की. महिला मोर्चा महामंत्री शालिनी सिंह, प्रदेश के महिला नेता और प्रवासी महिलाओं ने गांव-गांव जा कर महिलाओं से संपर्क की एवं योजनाओं की जानकारी दी. कार्यशाला कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष धनंजय तिवारी ने किया. कार्यक्रम में सौदागर बिंद, चंदन सिंह, सुगानी पांडेय, सोहन पांडेय, संजय सिंह, शशि सिंह सहित दोनों मंडल के पदाधिकारी, मंडल मोर्चा के अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, मंडल के 25 सदस्यीय टीम, बूथ अध्यक्ष सहित सैकडों कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

