22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम इंटर्नशिप योजना के कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

नगर निगम में शनिवार को पीएम इंटर्नशिप योजना के कार्यशाला का शुभारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन आरा नगर निगम की महापौर इंदु देवी एवं नगर आयुक्त अंजू कुमारी ने संयुक्त रुप से किया.

आरा. नगर निगम में शनिवार को पीएम इंटर्नशिप योजना के कार्यशाला का शुभारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन आरा नगर निगम की महापौर इंदु देवी एवं नगर आयुक्त अंजू कुमारी ने संयुक्त रुप से किया. कार्यशाला के दौरान नगर आयुक्त अंजू देवी ने बताया कि पीएम इंटर्नशिप योजना 12 महीने की होगी. प्रतिमाह पांच हजार का स्टाइपेंड होगा. कामकाजी माहौल में कम से कम छह महीने का अनुभव होगा. आकस्मिक खर्चों के लिए 6 हजार का एक मुफ्त अनुदान दिया जायेगा. इंटर्नशिप पूरा होने के बाद प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा. जो योग्य व्यक्ति हैं वे पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जो सक्षम नहीं है वे निगम में भी ऑफ लाइन आवेदन जमा कर सकते है. इसके लिए कुछ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 15 तक अंतिम तिथि है. ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. कारपोरेट मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बजट 2024-25 की घोषणा की पालना में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना प्रारम्भ की गयी है. इस योजना का उद्देश्य 21 से 24 वर्ष आयु के एक करोड़ युवाओं को टॉप 500 कंपनियों के साथ व्यापार अनुभव सीखने के लिए एक वर्ष तक इंटर्न के रूप में कार्य करने का अनुभव प्रदान करना है, जिससे वे भविष्य में एक सफल कार्मिक व एक सफल बिजनेसमैन के रूप में विकसित हो सकें. उद्धघाटन कार्यक्रम में उप नगर आयुक्त कोमल कुमारी, सिटी मिशन मैनेजर प्रियांक राय, केएन पांडेय, स्वच्छता प्रभारी विकास कुमार, दिव्य विकास, पार्षद प्रतिनिधि राहुल कुमार, अभय श्रीवास्तव, विभु जैन, वार्ड 40 के पार्षद राजीव कुमार, वार्ड 39 के पार्षद अंकित कुमार, वार्ड 21 के पार्षद डॉ. जितेंद्र कुमार, वार्ड 31 के पार्षद प्रयाग यादव, पार्षद प्रतिनिधि अरुण कुमार, वार्ड चार के पार्षद श्रीकांत जी एवं निगम के सभी कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel