बिहिया.
बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश का पटना से बक्सर जाने के क्रम में शुक्रवार को बिहिया चौरास्ता स्थित फोरलेन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय लोक मोर्चा के बिहिया प्रखंड अध्यक्ष तेज नारायण सिंह कुशवाहा ने किया. मंत्री की गाड़ी पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे लगाते हुए फूल मालाओं से लाद दिया और अंगवस्त्र से उन्हें सम्मानित किया गया. कार्यकर्ताओं से आत्मीयता से मिलने के बाद मंत्री अपनी कार से बक्सर की ओर रवाना हो गये. इस मौके पर छात्र रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष विराट कुशवाहा, जगदीशपुर रालोमो के प्रखंड अध्यक्ष धर्मपाल सिंह कुशवाहा, पूर्व मुखिया धनेश्वर राय, मनोज ठाकुर, धीरज राय, सूरज ठाकुर, शिवजी राय समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

