जगदीशपुर.
धनगाई थाना क्षेत्र के शिवपुर पंचायत के कुनई गांव निवासी शिवकुमार बिंद के पुत्र कमलेश बिंद का 12 मार्च को गर्दन काटकर हत्या कर दी गयी थी, जिसका सिर कटी लाश बक्सर जिले के बगेन गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत शुकर टोला बधार से बरामद की गयी थी. मृतक कमलेश बिंद का कटा सिर देवराढ़ छेर नदी में लोगों ने देखा. इसके बाद वहां पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार देवराढ़ छेर नदी में महिलाएं मवेशी धो रही थीं, तभी महिलाओं ने कमलेश बिंद का कटा हुआ सिर नदी में देखा, तो हो हल्ला करने के बाद वहां पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी. घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा संबंधित थाने की इसकी सूचना दी गयी, जिसके बाद कमलेश बिंद का काटा हुआ सिर बरामद कर लिया गया. जानकारी के अनुसार धनगाई थाना क्षेत्र के शिवपुर पंचायत के कुनई गांव निवासी कमलेश बिंद बक्सर जिले के बगेन गोला के पास किसी चिमनी भठ्ठे पर काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. जिसका 12 मार्च कोबगेन गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत शुकर टोला बधार से उसका शव मिला था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

