आरा.
पीरो थाना क्षेत्र के पीरो बाजार स्थित मॉल के पीछे से शनिवार की रात नशाखुरानी गिरोह की शिकार महाराष्ट्र निवासी एक महिला जख्मी हालत में बरामद हुई. उसे पीरो थाना पुलिस ने रविवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लायी. जानकारी के अनुसार जख्मी महिला अपने आप को महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव निवासी नीलोफर बता रही है. जबकि इलाज के लिए लेकर आये पीरो थाने में कार्यरत पीटीसी जवान सन्नी कुमार ने बताया कि शनिवार की रात पीरो बाजार स्थित मॉल के पीछे वह जख्मी हालत में पड़ी थी. स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिलने पर डायल 112 नंबर पुलिस वाहन द्वारा उसे पीरो थाना लाया गया. रविवार की सुबह आदेश मिलने पर पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. उसे चोट कैसे लगी और वह यहां कैसे पहुंची. यह पता नहीं चल पाया है. इधर, जख्मी महिला नीलोफर ने बताया कि वह नासिक के मालेगांव स्थित अपने घर से बाजार जाने के लिए ऑटो पर बैठी थी. तभी दो अज्ञात युवक उसी ऑटो पर बैठे. इसके बाद उसे कुछ याद नहीं. इसके बाद जब उसकी आंख खुली, तो वह ट्रेन में थी, जहां ट्रेन में दोनों अज्ञात युवकों द्वारा उसके साथ जबरदस्ती की गयी. इसे लेकर उससे उनकी हाथापाई भी हुई. इसी बीच वह ट्रेन से गिर गयी, जिससे वह जख्मी हो गयी. हालांकि वह पीरो कैसे पहुंची, उसे याद नहीं. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

