21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीजी हॉस्टल में छात्राओं के नामांकन रद्द करने के विरोध में अभाविप ने किया विरोध

कुलपति से पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की हुई मांग

आरा.

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पीजी महिला हॉस्टल में हॉस्टल सुप्रिटेंडेंट द्वारा विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर छात्राओं का नामांकन रद्द करने की अनुशंसा के बाद परिसर में विवाद खड़ा हो गया है. मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को कुलपति कार्यालय के समक्ष जोरदार विरोध किया.

प्रांत मंत्री छोटू सिंह ने कहा कि हॉस्टल सुप्रिटेंडेंट का यह कदम मनमाना, गैर जिम्मेदाराना और छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ है. बिना किसी जांच और बिना विश्वविद्यालय प्रशासन की अनुमिति के इस तरह विभागाध्यक्षों को पत्र भेजना प्रशासनिक मर्यादाओं का खुला उल्लंघन है. चंदन तिवारी ने कहा कि इस घटना से छात्राओं में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ गयी है. उन्होंने कुलपति से पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच, सुप्रिटेंडेंट की कार्रवाई की तत्काल समीक्षा तथा छात्राओं के नामांकन को यथास्थिति बहाल करने की मांग की. कुलसचिव प्रो रामनाथ ठाकुर ने मुद्दे को गंभीर बताते हुए अभाविप पदाधिकारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तथा छात्राओं का नामांकन निलंबन आदेश को रद्द किया जाता है. एवीबीपी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. प्रदर्शन का नेतृत्व अनूप सिंह ने किया. उनके साथ ऋतुराज चौधरी, , निखिल राज, कल्पना भारती, रोहित नरेश, हैप्पी किशोर, अवंतिका,सूर्यमणि तिवारी सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel