22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीरो में उल्लास के साथ मना देश की आजादी का जश्न, हर तरफ लहराया तिरंगा

अनुमंडल क्षेत्र में देश की आजादी का जश्न उल्लासपूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर अनुमंडल का मुख्य समारोह स्थानीय शहीद स्टेडियम में आयोजित किया गया.

पीरो. अनुमंडल क्षेत्र में देश की आजादी का जश्न उल्लासपूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर अनुमंडल का मुख्य समारोह स्थानीय शहीद स्टेडियम में आयोजित किया गया जहां अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण के पश्चात सशस्त्र पुलिस बल के परेड की सलामी ली. इस मौके पर पुलिस टीम के साथ साथ विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा मार्च-पास्ट किया गया.दूसरी ओर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, नगर परिषद की सभापति किरण उपाध्याय, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, जदयू के पीरो नगर अध्यक्ष अमित कुमार बकुली, वार्ड पार्षद रवि गुप्ता, नप पीरो के पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रवि कुमार, प्लस टू उच्च विद्यालय पीरो के प्रधानाध्यापक भीम राय, सीबीएससी सेंट्रल स्कूल के निदेशक संतोष कुमार सिंह, टीएलएसएम वर्ल्ड स्कूल के निदेशक मंतोष कुमार सिंह, आवासीय बाल उत्कर्ष प्रतियोगिता निकेतन के निदेशक अंकित कुमार तिवारी, आरएनबी पब्लिक स्कूल के निदेशक रमाशंकर राय, आरकेड इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अफजल इमाम, प्राथमिक विद्यालय रकटू टोला के प्रधानाध्यापक विरेंद्र कुमार आजाद, जितौरा जंगल महाल पंचायत की मुखिया कुमारी अर्पणा सिन्हा, सिकरहटा पंचायत की मुखिया तबस्सुम परवीन, सामाजिक कार्यकर्ता बसीर आलम खान ने अपने अपने कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया. इस मौके पर जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel