आरा.
संदेश थाने के एक सब इंस्पेक्टर द्वारा फाइन का भय दिखा कर एक ट्रक चालक से 20 हजार रुपये की अवैध वसूली कर ली गयी. ओवरलोड के नाम पर 10 लाख रुपये फाइन करने का भय दिखा कर पे फोन के जरिए राशि की अवैध वसूली की गयी. मामला सामने आने के बाद एसपी राज ने आरोपित दारोगा मनोज कुमार को सस्पेंड कर दिया है. सदर एसडीपीओ वन की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी की ओर से यह कार्रवाई की गयी है. दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया है. एसपी की ओर से सस्पेंशन की पुष्टि की गयी है. बताया कि अवैध वसूली की शिकायत मिलने के बाद सदर एसडीपीओ से पूरे मामले की जांच करायी गयी थी. जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपित दारोगा मनोज कुमार को निलंबित कर दिया गया है. बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन के भोजपुर जिलाध्यक्ष अजय यादव और ट्रक मालिक राकेश सिंह की ओर से शिकायत की गयी थी. जानकारी के अनुसार यूपी के बलिया जिले के शिवन राय के टोला निवासी राकेश सिंह का ट्रक बालू लेने 13 अगस्त को भोजपुर के संदेश के एक घाट पर आया था. घाट पर दलदल और कीचड़ होने के कारण बालू लोड करने के बाद निकलना मुश्किल हो गया था. उसके बाद चालक वजन कराने धर्म कांटा पर जा रहा था, तभी संदेश थाने की गश्ती दल द्वारा ट्रक को रोक दिया गया और खनन निरीक्षक को बुलाकर गाड़ी जब्त करने एवं 10 लाख फाइन करने की धमकी दी जाने लगी. बाद उसके एवज में पुलिस टीम द्वारा 50 हजार की राशि की मांग की गयी. बाद में पे फोन के जरिए 20 हजार की राशि वसूल कर ली गयी थी. उसे लेकर ट्रक मालिक और ऑनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष की ओर से एसपी से शिकायत की गयी थी. उसे गंभीरता से लेते हुए एसपी की ओर से सदर एसडीपीओ को जांच का आदेश दिया था. जांच रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार की शाम सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

