आरा. भोजपुर के संदेश में सीएसपी संचालक लूट कांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. घंटे भर के अंदर घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस द्वारा लूटे गये सारे पैसों की बरामदगी कर ली गयी है. घटना में इस्तेमाल पिस्टल और बाइक के अलावे पांच जिंदा कारतूस भी बरामद की गयी है. गिरफ्तार अपराधियों में पवना थाना क्षेत्र के खनेट गांव निवासी उपेंद्र सिंह के पुत्र पिंटू कुमार और पवना निवासी सोहन सिंह के पुत्र अमित कुमार शामिल हैं. हालांकि दो अपराधी अभी भी फरार हैं. इनकी गिरफ्तारी को लेकर एसपी द्वारा गठित टीम की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है. एसपी राज ने बताया कि लूट की घटना की सूचना मिलने पर संदेश पुलिस द्वारा लुटेरों का पीछा करना शुरू कर दिया गया. वहीं अजीमाबाद थाने की पुलिस द्वारा भी घेराबंदी की गयी थी. उसी क्रम में अजीमाबाद इलाके से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से सीएसपी संचालक से लूटे गए चार लाख 74 हजार रुपए, लूट में इस्तेमाल एक देसी पिस्टल, बाइक और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद की गयी. एसपी ने बताया कि दो अन्य अपराधियों की पहचान कर ली है, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि घंटे भर के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी और पैसे की बरामदगी में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इस मामले में संदेश और अजीमाबाद थाने में लूट एवं आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अजीमाबाद के प्रभारी थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार के अनुसार लूट में इस्तेमाल और अपराधियों के पास से मिली बाइक पिंटू कुमार की है. उसका आपराधिक इतिहास रहा है. रेकी कर लूटकांड की घटना को दिया गया था अंजाम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

