गड़हनी.
गड़हनी थाना के प्रांगण में 10 जनवरी को एसपी स्वयं जनता दरबार लगायेंगे. जनता दरबार में उपस्थित सभी फरियादियों की बात सुनेंगे और कुछ मामलों का ऑन द स्पॉट हल भी करेंगे. जानता दरबार लगाने का उद्देश्य है कि भूमि विवाद, मारपीट, हत्या जैसे मामलों में कमी आये. जानता दरबार में फरियादियों को आने के लिए चाकूदार या जनप्रतिनिधि के माध्यम से सूचित करना है जिससे जानता दरबार में ज्यादा से ज्यादा लोग उपस्थित हो सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

