कोईलवर.
चांदी पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक घर में छिपाकर रखा गया अवैध देसी राइफल के साथ एक बुजुर्ग को धर दबोचा है. पकड़ा गया व्यक्ति थाना क्षेत्र के जहानपुर निवासी स्व वासगीत साह का 60 वर्षीय पुत्र देवीदयाल साह है. इस बाबत थानाध्यक्ष चांदी राकेश कुमार रौशन ने बताया कि शनिवार की देर रात गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के जहानपुर में एक घर में अवैध देसी राइफल छिपाकर रखा गया है, जो कि किसी अपराध की घटना करने के लिए लाया गया है.सूचना की संपुष्टि और सत्यापन के बाद थानाध्यक्ष चांदी के नेतृत्व में पुलिस बल ने जहानपुर में सत्यापित घर में देर रात छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उस घर में रखा गया एक अवैध देसी राइफल बरामद किया गया. साथ ही राइफल के साथ-साथ एक व्यक्ति को भी धर दबोचा गया. पकड़ा गया व्यक्ति उसी गांव के स्व वासगीत साव का 60 वर्षीय बेटा देवीदयाल साह है. इधर देवीदयाल के पकड़े जाने के बाद गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है. चर्चा यह भी है कि पकड़ा गया व्यक्ति हथियारों का सप्लाई करता है और हथियारों के ट्रांसपोर्टेशन के लिए कुरियर का भी काम करता है. इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके पकड़े जाने के बाद चांदी थाना में कांड संख्या 82/25 दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया. साथ ही उसके आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है