बिहिया. तियर थाने की पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव के बधार में खड़ी एक बाइक को जब्त किया है. हालांकि पुलिस की भनक पाकर धंधेबाज बाइक पर लदी शराब को छोड़कर मौके से भाग निकले. जब्त बाइक पर लदी 40 लीटर देशी शराब को भी पुलिस ने जब्त किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त बाइक के मालिक व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

