आरा.
पीरो थाना पुलिस ने लूटकांड मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के कस्तर महादेव गांव स्थित उसके घर से गुरुवार को की. उसके पास से लूटे गये मोबाइल को भी बरामद किया. गिरफ्तार आरोपित रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के कस्तर महादेव गांव निवासी जनार्दन सिंह का पुत्र प्रियरंजन यादव है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने दी. बता दें कि रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बिक्रमगंज गांव निवासी मुर्तुजा अहमद के पुत्र सह बिहार पुलिस कांस्टेबल मो. इम्तेयाज आलम (वर्तमान में बांका जिला स्थित पुलिस केंद्र में) कार्यरत है. बीते वर्ष 19 नवंबर को वह अपनी पत्नी का इलाज करने को लेकर एक सप्ताह का अवकाश लेकर आरा स्टेशन से ट्रेन से उतरकर एक दूध की गाड़ी पर बैठकर गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में जैसे ही वे लोग पीरो थाना क्षेत्र के बचरी फॉल के समीप स्पीड ब्रेकर के पास पहुंचे, तभी वहां पहले से दो बाइक लगाकर चार अपराधी खड़े थे. जब स्पीड ब्रेकर के पास उन लोग की गाड़ी रुकी, तो वे लोग गाड़ी के गेट पास आये और गाली देते हुए पिस्टल और कट्टा सटाकर बोला कि रुको नहीं तो जान से मार देंगे. रोकने के बाद उनके द्वारा ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुए गाड़ी की चाबी छिन ली और उनके साथ मारपीट करते हुए उनके पास रहे मोबाइल एवं पर्स में रहे एक हजार रुपये नकद लूट लिया. इस मामले में मो इम्तेयाज आलम के द्वारा पीरो थाने में चार ज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

