कोईलवर.
कोईलवर थाना में दर्ज चोरी के मामले में पुलिस ने दो प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मनीष कुमार, पिता उपेंद्र राय, निवासी ग्राम कोईलवर वार्ड संख्या–8 तथा शहजाद कुरैशी, पिता सलाऊ कुरैशी, निवासी ग्राम चिकटोली, कोईलवर वार्ड संख्या–8, थाना कोईलवर, जिला भोजपुर के रूप में की गयी है.पुलिस के अनुसार दोनों पर चोरी की घटना में संलिप्त रहने का आरोप है. आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने बताया कि पुलिस मामले की आगे की कड़ी की भी जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

