कोईलवर.
गीधा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रैक्टर के डाला चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.गिरफ्तार आरोपित वीरभद्र दुबे है, जो बबुरा थाना के फुहां गांव के इंद्रमणि दुबे का पुत्र है. थानाध्यक्ष टिंकू कुमार ने बताया कि पुलिस को ट्रैक्टर डाला चोरी से संबंधित गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार किया. छापेमारी के दौरान चोरी किया गया ट्रैक्टर का डाला भी बरामद कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है.पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस चोरी में अन्य लोग भी शामिल थे या नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

