सहार.
स्थानीय थाना क्षेत्र के बरुही गांव में बालू माफियाओं के द्वारा खनन टीम पर हमला कर ट्रैक्टर को छुड़ाने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार बरुही में अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया गया, जहां छापेमारी अभियान में बरुही सोन नदी के रास्ते पर खनन विभाग द्वारा एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया.ट्रैक्टर पकड़ते ही बरुही गांव के राजेश्वर सिंह का पुत्र मुकेश कुमार द्वारा खनन विभाग के अधिकारियों से झड़प कर ट्रैक्टर को छुड़ा कर भागा दिया गया. वहीं, ट्रैक्टर को भगाने पर खनन विभाग द्वारा मुकेश कुमार को पकड़ कर सहार थाना ले आया गया, जहां खनन विभाग द्वारा सहार थाना में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को हाथापाई कर ट्रैक्टर को छुड़ा कर भगाने के मुकेश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करा कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि आरोपित व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

