बिहिया.
दानापुर रेलमंडल के आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बनाही स्टेशन के पश्चिमी छोर से रेल पुलिस आरा ने गुरुवार की रात ट्रेन में लूटपाट करने के इरादे से इकट्ठा हुए चार युवकों को दबोच लिया.पकड़े गये युवकों में बिहिया थाना क्षेत्र के बगही गांव निवासी दीनदयाल नट का पुत्र कृष्णा नट उर्फ बच्चा नट, झुनु नट का पुत्र दीपक नट, भेड़ा नट का पुत्र मनु नट तथा बक्सर जिला के ब्रह्म्पुर थाना क्षेत्र के ब्रह्म्पुर निवासी राजू राम का पुत्र नीतीश कुमार शामिल हैं. युवकों की तलाशी के दौरान रेल पुलिस ने कृष्णा नट के पास से एक कट्टा, दो कारतूस, एक मोबाइल और नकदी बरामद की. वहीं गिरोह के अन्य सदस्यों दीपक नट और नीतीश कुमार के पास से घातक चाकू और ट्रेन में यात्री से लूटे गये रुपये बरामद हुए. रेल पुलिस ने यह अभियान रेल थाना आरा की प्रभारी थानाध्यक्ष रानी कुमारी जगरानी के नेतृत्व में चलाया. रेल पुलिस ने बताया कि 21 दिसंबर की रात फतुहा-बक्सर शटल ट्रेन के बनाही से खुलते ही इन अभियुक्तों ने एक यात्री का तीन हजार दो सौ रुपये, मोबाइल और जेवरात छिन लिये थे और अगले हाॅल्ट पर उतर गये थे. गुरुवार की रात को भी ये चारों ट्रेन में किसी लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे. उक्त घटना के बाद ही रेल पुलिस सक्रिय हो गयी थी और सभी को पकड़ लिया गया. पुलिस ने बताया कि पकड़े गये सभी अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में बिहिया, तियर और ब्रह्म्पुर थाने में मामले दर्ज है. बताया कि सभी से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

