21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिलक समारोह में नाच देखने गये किशोर को लगी गोली

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पीपरा जयपाल गांव में रविवार की रात हुई घटना

आरा.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा जयपाल गांव में रविवार की रात तिलक समारोह में नाच देखने के दौरान एक किशोर को गोली लग गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे दाहिने पैर में घुटना के नीचे गोली लगी है. परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए महावीर टोला स्थित एक अस्पताल में लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार जख्मी बच्चा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा जयपाल गांव निवासी धर्मेंद्र राम का 11 वर्षीय पुत्र अंश राज है. इधर, जख्मी अंश राज ने बताया कि पिपरा जयपाल गांव में तिलक आया था, जहां नाच प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. रविवार की रात वह अपने घर से उसी तिलक समारोह में नाच प्रोग्राम में नाच देखने के लिए गया था. इसी क्रम में जब वह समियाना से बाहर पानी पीने के लिए जा रहा था, तभी उसे गोली लग गयी. हालांकि नाच के दौरान किसने फायरिंग की. यह स्पष्ट नहीं हो सका है और नहीं जख्मी ने किसी को फायरिंग करते हुए देखा है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel