आरा.
नवादा थाना क्षेत्र के छोटी लाइन अनाइठ झोंपड़पट्टी में एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट की गयी. मारपीट करने वालों पर 50 हजार रुपये की संपत्ति भी लूट ले जाने का आरोप लगाया गया है.मारपीट की घटना छोटी लाइन अनाइठ निवासी शत्रुघ्न कुमार के साथ हुई है. उस मामले में शत्रुघ्न कुमार के बयान पर पड़ोस के 12 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उस मामले में पुलिस की ओर त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें चंदन कुमार, कुंदन कुमार, सन्नी कुमार (तीनों भाई) और गणेश कुमार शामिल हैं. शत्रुघ्न कुमार की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि चार जनवरी को सभी आरोपित हरवे हथियार के साथ दरवाजे पर पहुंचे और रॉड से उसकी पिटाई कर दी. उसमें उनका सिर फट गया और कूल्हा टूट गया. उसके बाद सभी हथियार लहराते में चल में घुस गये और उनके पिता एवं भाई के साथ मारपीट की गयी. बीच-बीच करने पर उनकी मां की भी पिटाई कर दी गयी. उस दौरान घर में रखा बक्सा तोड़ कर पचास हजार की संपत्ति भी लूट ली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

